विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद चले आप की राह, बच्चे से कराया सड़क का शिलान्यास

Like this content? Keep in touch through Facebook

khurshidलखनऊ / फर्रुखाबाद।  कांग्रेस के नेताओ पर भी अब आप पार्टी का असर साफ़ दिखने लगा है। अभी तक ख़ास जगहो और कार्यक्रमो में आम जनता को दूर से तमासा दिखाने वाले बड़े नेता अब जनता के बीच में नजर आने लगे है। एक ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में देखने को मिला। जहां भारत सरकार के विदेश मंत्री सलमान खुर्सीद ने फर्रुखाबाद में एक बच्चे से सड़क का शिलान्यास करवा दिया।

फर्रुखाबाद के डी एन कालेज में नेहरु युवा के कार्यक्रम में भाग लेने आये भारत सरकार के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का मिजाज कुछ बदला बदला लोगो को दिखा। एक दिवसीय दौरे पर आये सलमान खुर्शीद ने जिले में कुछ सड़क परियोजनाओ का शिलान्यास भी किया। मगर शिल्यान्यास खुद सलमान खुर्शीद ने नहीं किया, बल्कि छपाई कारखाने में काम कर रहे एक मजदूर के लडके से करवाया। जो अपने आप में वहा खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और आम जनता के लिए अदभुत था।

इतना ही नहीं सड़क पर चलते हुए सलमान खुर्सीद ने सड़क के किनारे बकरी के मेमने को अपने गोद में उठा लिया। और काफी देर तक उसको अपनी गोद में उठाये रखा। जो उस गांव के लिए किसी सिनेमा की शूटिंग से कम नहीं था। एक ग्रामीण ने कहा कि अभी तक जब भी कोई नेता इस गांव में आते थे तो पूरा रोड खाली करवा दिया जाता था। अगर कोई मवेसी उनके रास्ते में आ जाए तो उसे डंडे से मारकर भगाया जाता था। मगर आज इन्होने जो प्रेम मेमने के प्रति दिखया है वो किसी अजूबा से कम नहीं था।

मीडिया ने जब सलमान खुर्शीद से आप पार्टी के विधायक बिन्नी को लेकर सवाल किये तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आपसी झगडे है हा मैं इतना अवश्य कह सकता हूँ कि जो पार्टी यह मानती कि सब लोगो कि राय व् इच्छा से चलती है और इतनी जल्दी वो अपने एक साथी को खो बैठे, और एक साथी के मन में इतनी कुंठा है यह बात हमारी समझ में नहीं आती है।  ये किसी भी पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

सड़क का शिलान्यास किये सचिन ने कहा कि वो तो दूर बैठा मंत्री जी को देख रहा था। इतने में मंत्री जी ने उसे इशारा कर अपने पास बुलाया। पहले तो मैं डर गया। डरता हुआ उनके पास पहुँच तो वो बोले चलो तुम आज ये पर्दा हटाओगे। हमको तो कुछ समझ में ही नहीं आया। उन्होंने जो कहा हमने कर दिया। मगर हम बहुते खुश है कि हमारा फोटो मंत्रीजी के साथ खीचा गया।