चार दिनों से पाक की ओर से जारी फायरिंग में 8 की मौत, 85 जख्मी

Like this content? Keep in touch through Facebook

PM नरेंद्र मोदी ने भले ही आतंकवाद के साय में जी रहे देशवासियों को यह आश्वासन थमा दिया हो कि जल्द ही सीमा पर सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन पाकिस्तान की हरकतों को देखकर फिलहाल ऐसा कुछ भी होता दिखाई नहीं दे रहा है।

सीमा के समीप कठुआ से लेकर अखनूर सेक्टर तक बुधवार पूरी रात 63 चौकियों पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की। अखनूर सेक्टर के कनाचक में 3 बीएसएफ जवानों के घायल होने की खबर है। बुधवार रात की फायरिंग में कुल आठ लोग घायल हो गए हैं। चार दिनों से जारी फायरिंग में 8 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 85 जख्मी हो गए। इतना ही नहीं, फायरिंग के चलते 7000 लोग अपने घर छोड़कर कैंपों में रह रहे हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की फायरिंग पर बुधवार को चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ इतना कहा कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा। सख्त विदेश नीति का वादा करने वाले प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।

इस बीच आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग ने बुधवार को पीएम से मुलाकात की और उन्हें LOC के हालात से अवगत कराया। सूत्रों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी सेना से निपटने के लिए पूरी छूट दे रखी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार सुबह से दो बार बीएसएफ के महानिदेशक से बात की और पाकिस्तानी फौज को करारा जवाब देने को कहा। वहीं, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।