कर्नाटक चुनाव में ‘द केरल स्टोरी’ की एंट्री, PM मोदी बोले- आतंकियों के साथ खड़ी है कांग्रेस

Like this content? Keep in touch through Facebook

PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी पहुंचे. फिल्म द केरल स्टोरी का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है.

‘कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने टेके घुटने’
पीएम ने कहा, मैं ये देख कर हैरान हूं कि वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.

उन्होंने कहा, कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे अहम जरूरत है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है. बीजेपी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है.

कांग्रेस के घोषणापत्र में झूठे वादे

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, उसके घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है. अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है.देश देख रहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किस हद तक जा रही है.

उन्होंने कहा, आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है. बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस ने भारत की राजनीति में एक और बीमारी पैदा कर दी है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर अपने इको सिस्टम के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है. कांग्रेस की कोशिश होती है कि ऐसा करके वे जनता को भ्रमित कर दें. उन्होंने इस दौरान रैली में आए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, गुरुवार को यहां बारिश के बाद, इतनी कठिनाइयां थी, उसके बावजूद ये जनसैलाब बीजेपी को आशीर्वाद देने आया है. ये दर्शाता है कि चुनाव के नतीजे क्या हैं.

‘सूडान से नागरिकों को बाहर निकाला’

इस दौरान उन्होंने सूडान में चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी. हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया. कांग्रेस धन बल के जरिये चुनाव जीतने के लिए झूठी कहानी गढ़ती है.