सुरक्षा के कारण बंद किया गया तिलक नगर मेट्रो स्‍टेशन, इंट्री और एक्जिट बंद होने से यात्री परेशान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के तिलक नगर मेट्रो स्‍टेशन को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में कुछ अफवाह उड़ी जिसके कारण दिल्‍ली मेट्रो ने सुरक्षा के कारण मेट्रो स्‍टेशन से इंट्री और एक्‍जिट को बंद कर दिया है।

इधर, आम आदमी पार्टी के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने बताया कि इलाके में कुछ लोगों के द्वारा कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। उन्‍होंने इलाके के लोगों के साफ तौर पर अपील कर कहा कि ऐसी किसी साजिश और के कारण अफवाह पर ध्‍यान ना दें। शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे का कायम रखें।

हालाकि दिल्‍ली पुलिस के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि ‘हैरान हूं पुलिस बीट बाक्‍स खाली पड़ा है।’ इसके साथ ही उन्‍होंने ट्वीट में कुछ लोगों की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है।

ऐसे मौके पर जिम्‍मेदार नागरिक होने के कारण पहले से ज्‍यादा सतर्क रहें एवं अफवाहों पर ध्‍यान ना दें।