आसाराम की न्यायायिक हिरासत बढ़ी

Like this content? Keep in touch through Facebook

asrmनाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आसाराम की न्यासयिक हिरासत बढ़ा दी गई है। जोधपुर की जिला अदालत में पेशी के दौरान जज ने फैसला सुनाने में सिर्फ दो मिनट लिए और उन्हें फिर 14 दिनों की जूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। हालांकि, उनकी जमानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट से फैसला आना अभी बाकी है। हाई कोर्ट में आसाराम की पैरवी देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी करेंगे।

वहींए हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत पर सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी। खास बात यह है कि आज की सुनवाई में आसाराम की पैरवी मशहूर वकील राम जेठमलानी करेंगे।

उधर कल शाम आसाराम पर एक और सेवादार को धमकी देने का आरोप लगा हैण् आसाराम की गिरफ्तारी से पहले पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

पीड़ित पक्ष के वकील मनीष व्यास ने रविवार को एक ऑडियो टेप मीडिया में जारी किया। इसमें शाहजहांपुर आश्रम का सेवादार श्याम पेंटर पीड़ित के पिता के दोस्त शिवनाथ से कह रहा है कि यदि लड़की ने बयान नहीं बदला तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हालांकिए यह बातचीत 30 अगस्त की है, तब आसाराम गिरफ्तार नहीं हुए थे।

वकील ने कहा कि वह कोर्ट को बताएंगे कि गवाहों को डराया और धमकाया जा रहा है। ऐसे में आसाराम को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गवाह की सुरक्षा के लिए आरोपी का जेल में रहना जरूरी है। वहीं  पुलिस आसाराम को ढील देने के मूड में नहीं है, पुलिस को अभी तीन और आरोपियों शिल्पीए शरद चंद्रा और एक रसोइए की तलाश है। ऐसे में पुलिस आसाराम को रिमांड में लेने की कोशिश कर सकती है।