चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दिए संकेत, इस महीने डाले जा सकते हैं वोट

Like this content? Keep in touch through Facebook

चुनाव आयोग ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित होंगे. चुनाव आयोग ने इस दौरान जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराने के संकेत दिए. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जम्मू कश्मीर में मौसम और सुरक्षा के हालात को ध्यान में रखकर चुनाव होगा.

चर्चा है कि जम्मू कश्मीर में इस साल के मध्य में कर्नाटक के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई 2023 से पहले होने की संभावना है.