गुजरात और हिमाचल में जीत के जश्न में डूबी BJP

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : चुनाव में रुझानों के बाद अब ये साफ हो चुका है कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर भाजपा में भरोसा जताया है। आठ बजे जैसे ही मतगणना शुरु हुई पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा ने कांग्रेस में बढ़त बना ली थी। और ये ट्रेंड मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे तक जारी रहा। लेकिन एक पल ऐसा आया जब कांग्रेस, भाजपा से आगे निकलती देखी। लेकिन 10 बजे के आसपास ये साफ हो गया कि कांग्रेस पर भाजपा शानदार बढ़त बना चुकी है। ऐसे में गुजरात चुनाव के परिणामों को देखने के बाद जेहन में ये सवाल उठता है कि आखिर भाजपा कैसे एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।

गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था। बीजेपी की जीत से गुजरात और हिमाचल चुनाव में पार्टी की जीत से बीजेपी नेता बेहद उत्साहित हैं।

जीत के इसी उत्साह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की पहली हार है जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल पर सिर मुडाते ही ओले पड़े।