उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों में आई दरारें, जानें कितनी थी तीव्रता

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 10.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 आंकी गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक जसपुर गांव के कई घरों में दरारें भी देखी गई है. फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

इससे पहले अप्रैल और जुलाई में भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्‍तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है. 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे. इसके बाद 1999 के भूकंप ने भी उत्तरकाशी को डराया था.