जंतर मंतर पर भूख हड़ताल कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स में से एक छात्र का स्वास्थ्य खराब

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पिछले साथ दिनों से जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे रिसर्च स्कॉलर्स के छात्रों में से एक छात्र शिवरंजन उपाला की तबियत अचानक ख़राब हो गयी। जिसको RML अस्पताल में ले जाया गया है।

आपको बता दें कि ये छात्र जंतर मंतर पर पिछले सात दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे है। शिवरंजन मोहाली के IISER का छात्र है, और सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा है। इस घटना के बाद छात्रों में सरकार के खिलाफ रोष का माहौल है।

छात्रों का कहना है कि सरकार इस मामले को जरा भी गंभीरता से नहीं ले रही है। इनकी मांगे तो क्या मानती सरकार ने अभी तक इनसे कोई बात भी नही की है। आपको बता दे की ये छात्र यंहा रिसर्च में दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि के बढ़ाये जाने के बाद नही दिए जाने से नाराज है और इन्होने साफ कर दिया है की जब तक इन्हें अनुदान राशि नहीं दी जाएगी ये लोग चुप बैठने वाले नहीं है।