DU देगा शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को सुविधा

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

du_universityदिल्ली विश्वविद्यालय (DU) नए सत्र में दुष्टिहीन छात्रों सहित सभी तरह के शारीरिक रूप से अक्षत छात्रों को लैपटाप व अन्य उपकरण देने जा रहा है। शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को अध्ययन में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। समान अवसर प्रकोष्ठ के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. बिपिन तिवारी का कहना है कि इस वर्ष दुष्टिीबाधित छात्रों सहित सभी शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को लैपटाप देने की योजना है।

इसके साथ ही नए सत्र के चार वर्षीय पाठयक्रम में प्रवेश लेने वाले शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को उनकी जरूरत के मुताबिक लैपटॉप में साफ्टवेयर और अन्य तकनीकी सुविधाएं दी जाएंगी। विशेष कार्य अधिकारी का कहना है कि इन छात्रों के लिए विशेष उपकरण की व्यवस्था समान अवसर प्राकोष्ठ में की गई है। इन उपकरणों में वायरलेस FM एसिस्टिव लिसनिंग, फुट पैडल माउस, माउथ स्टिक, ट्रेक बाल माउस, डेसी बुक रिकार्डर एंड प्लेयर, इंस्टैड रीडिंग डिवाइस-क्लीट रीडर, रिफ्रेशरेबल ब्रेल, वन हैंड की बोर्ड की बोर्ड सहित कई अन्य उपकरण शामिल है।

विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखेगा कि अध्ययन सामग्री के लिए किसी छात्र को परेशानी न उठानी पड़े। छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लोड़ने के लिए उपकरण और अन्य मदों के लिए DU की एकेडमिक काउंसिल ने एक करोड़ अस्सी लाख रूपये की मंजूरी दे दी है। इससे छात्रों की जरूरत के समान लिए जा सकते हैं।

DU में दाखिले के समय शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए DU प्रशासन ने पहले ही कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।