Corona के कारण घरेलू यात्री उड़ानें भी मंगलवार से बंद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Corona virus) ‘कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने कल यानी मंगलवार को आधी रात से सभी घरेलू यात्री उड़ानों को भी बंद करने का फैसला किया है। देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के उतरने पर पहले से ही प्रतिबंध है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि मंगलवार रात 11.59 बजे से देश में घरेलू यात्री उड़ानों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा। मालवाहक विमानों का परिचालन हालांकि जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के प्रयासों के तहत दिल्ली तथा कुछ अन्य राज्यों की सरकारों ने उनके राज्यों में उड़ानों के उतरने पर रोक लगाने की मांग की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा करते समय विमानों के उतरने पर भी प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी, लेकिन बाद में नागर विमानन महानिदेशालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि घरेलू यात्री उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा।

देश में सभी यात्री ट्रेनों, मेट्रो ट्रेनों और अंतरराष्ट्रीय परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पहले से ही 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई थी।