महंगाई की मार, दिल्ली में 8.32 फीसदी बिजली महंगी

Like this content? Keep in touch through Facebook

pawarनई दिल्ली: लगातार चौतरफा कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को गुरुवार को एक और झटका लगा, जब बिजली की कीमतों में 8.32 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई।

अब दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिजली के पहले 200 यूनिट के लिए मौजूदा 3.90 रुपये के स्थान पर 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक, यानि चार रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा, जबकि 201 से 400 यूनिट के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट अधिक, यानि 5.95 रुपये की दर से भुगतान करना होगा।

401 से 800 यूनिट तक बिजली खपत के लिए उपभोक्ताओं को 7.30 रुपये प्रति यूनिट कीमत चुकानी होगी, जबकि 801 से 1200 यूनिट तक खर्च करने वालों की एक नई स्लैब बना दी गई है, जिन्हें 8.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ेगा।

हालांकि ‘संभ्रांत’ लुटियन ज़ोन में रहने वाले दिल्लीवासियों को बिजली की इससे भी ज़्यादा कीमत देनी होगी, क्योंकि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने तीनों वितरक कंपनियों (discoms) के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के तहत आने वाले इलाकों के लिए बिजली की दरों में 9.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने कहा कि दरअसल बढ़ी हुई दर का असर कम होगा, क्योंकि बिजली खरीद समायोजन लागत अधिभार खत्म कर दिया गया है।