जानिए, MCD चुनाव नतीजे 2017

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2017 के वोटों की गिनती हो गई है। बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत मिल गया है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है। वहीं आप तीसरे नंबर पर चली गई है।

बीजेपी उम्मीदवारों ने भारी बहुमत के साथ अपने वार्ड में जीत दर्ज की है। इन नतीजों के आने के बाद कांग्रेस और आप बौखला गईं है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने हार का जिम्मा खुद पर लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो वहीं आप विधायक अलका लांबा ने भी पार्टी को इस्तीफा भेज दिया।

बता दें कि MCD चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 272 में से 270 वार्ड में वोटिंग हुई थी। जिन दो वार्ड पर फिलहाल वोटिंग नहीं हुई है उसमें सराय पीपल थाला और मौजपुर शामिल है। दोनों पर अगले महीने चुनाव होगा।