दिल्ली में होंगे चुनाव, राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजेंगे LG नजीब जंग

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव अब दिल्ली‍ के दर पर है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नई सरकार के गठन के खिलाफ होने और आठ महीने पुरानी राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त करने के लिए नया जनादेश लेने की मांग किए जाने के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है।

तमाम सियासी उठापटक के बीच सोमवार को उपराज्यनपाल नजीब जंग ने प्रदेश की तीनों बड़ी पार्टियों के नेता से मुलाकात की और सरकार बनाने की आखि‍री कोशि‍श की। लेकिन बीजेपी, AAP और कांग्रेस ने सरकार बनाने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद LG अब राष्ट्रोपति को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्री य राजधानी दिल्लीट स्थिर‍त राजनिवास में उपराज्य पाल ने सोमवार को बीजेपी के सतीश उपाध्याेय और जगदीश मुखी, कांग्रेस के हारून युसुफ और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। नजीब जंग ने मुलाकात में सभी से सरकार बनाने की संभावनाओं और प्रयासों को आमंत्रित किया, लेकिन किसी भी दल से इस ओर दिलचस्पीम नहीं दिखाई।

भाजपा ने सरकार बनाने के लिए उपराज्यपाल के आमंत्रण को नकार दिया, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे तत्काल चुनाव कराए जाने के पक्ष में हैं।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू करने के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनसे मुलाकात की। इससे पहले वे भाजपा का रुख जानना चाहते थे। दोनों नेताओं ने राज्य में जम्मू-कश्मीर और झारखंड के साथ चुनाव कराने की मांग भी की। वहीं, मनीष सिसोदिया ने बताया कि भाजपा ने सरकार बनाने से मना कर दिया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्लीम में सरकार बनाने की यह आखि‍री कोशि‍श थी, जिसकी रिपोर्ट अब राष्ट्र पति को सौंप दी जाएगी। यानी राष्ट्र पति को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब दिल्लीक में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का रास्ताग साफ हो गया है।