जानिए, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, इन 6 यूनिवर्सिटीज में माफ होगी फीस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे यूनिवर्सिटीज में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र – छात्राओं को आसानी हो जायेगी। जी हाँ दिल्ली सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसके तहत दिल्ली की 6 यूनिवर्सिटीज में ग्रैजुएशन कोर्सेज में दाखिला पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए फीस माफ होगी।

दरअसल,सरकार ने अपनी 10 करोड़ की इस योजना के तहत योग्यता और आर्थिक आधार को शामिल किया है। यानी सरकार योग्यता के आधार पर और परिवार की आय को देखते हुए स्कॉलरशिप देगी। इस स्कीम को सरकार मौजूदा सेशन से ही लागू कर रही है। जिन स्टूडेंट ने इन यूनिवर्सिटीज में दाखिला ले लिया है उनकी फीस सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में फीस माफ की योजना से करीब 20 से 25 हजार स्टूडेंट को फायदा होगा। इतना ही नहीं हर साल 5 हजार रुपए दिए जाएंगे जिससे कि स्टूडेंट अपने जरूरी कॉपी-किताब खरीद सकें। हालांकि, स्कीम के दायरे में वे स्टूडेंट्स आएंगे, जिन्हें कम से कम 60 पर्सेंट मार्क्स मिले होंगे। SC-ST कैटिगरी के लिए 55 पर्सेंट अनिवार्य है।

बता दें कि अगर आप इन यूनिवर्सिटी में पहले साल में एडमिशन लेते हैं तो आपके 12वीं के परसेंट देखे जाएंगे। बीपीएल फैमिली के बच्चों की 100 पर्सेंट फीस माफ होगी। जिन बच्चों के मां-बाप की आय 2.5 लाख सालाना है उन्हें 50% की छूट मिलेगी। 2.5 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।