दिल्ली चुनाव को लेकर ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप का माहौल गरमाया

Like this content? Keep in touch through Facebook

दिल्ली विधानसभा चुनाव2020 के लिए मतदान 8 फरवरी को होना है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले लोगों की संख्या लगभग 1.46 करोड़ है,

दिल्ली में चुनावी विगुल बज चुका है. हर पार्टी नये-पुराने मुद्दो को लेकर एक बार फिर मैदाम में उतर चुकी हैं. कच्ची कलोनियां, महिला सुरक्षा, हर घर पानी, कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सभी पार्टियां अपना अपना मत देती नजर आ रही हैं. रैलियां कर रही हैं. हर पार्टी खुद को दूसरी पार्टी से बेहतर बता रही है. एक दूसरे पर आरोप-प्रतिआरोप लगा रही है.

वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने किये गये कामों पर लोगों के भरोसे के साथ एक बार फिर मैदान उतर के चुकी है. आरोप-प्रत्यारोप का माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर स्कूलों को लेकर सवाल उठाया था .उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नारायण ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक पर एक वीडियो जारी कर उस पर सवाल खड़ा किया है ,उन्होंने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिको में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

जगत प्रकाश नारायण ने इससे संबंधित ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया और केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया . लेकिन आपके द्वारा खोले गए है .मोहल्ला क्लीनिक में जो बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए वह वहां उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों पर एक तथ्यात्मक वीडियो जारी कर स्कूल में जो कमियां थी उन पर सवाल खड़ा गया था उसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक परियोजना को निशाना साधते हुए एक और वीडियो जारी किया . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने अरविंद केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिक योजना पर वीडियो जारी कर उस ट्वीट करते हुए लिखा कि आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक

मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा शिक्षा क्रांति के बाद अब केजरीवाल की स्वास्थ्य क्रांति योजनाओं का भी खुलासा हो गया .

कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के स्कूलों की एक वीडियो जारी कर दावा किया कि दिल्ली के स्कूलों की हालत बेहद दयनीय है .उन्होंने यह भी ट्वीट करते हुए लिखा की”अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों को देखने के लिए आमंत्रित किया . कल, दिल्ली के आठ भाजपा सांसद ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया . इन स्कूलों की दयनीय स्थिति शिक्षा में क्रांति को योजनाओं का पोल खोलती है.

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत हुए कहा कि दिल्ली सरकार की नकली वीडियो जारी करने और उस पर ट्वीट करने के लिए अमित शाह को 48 घंटे अभियान पर प्रतिबंध लगाए

केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह वीडियो झूठा है यह हमारी पार्टी और सरकार को बदनाम करने की साजिश है . यह बीजेपी की नफरत है जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 1024 स्कूलों में से केवल 8 स्कूलों की हालत खराब है.

दिल्ली में चुनाव के प्रचार प्रसार का माहौल गर्म है और सोशल मीडिया पर ट्वीट का .अब देखना यह है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनती है. दिल्ली की जनता किसे अपना प्रतिनिधित्व चुनती है और किसे नकारती है.