किरण बेदी हो सकती है दिल्ली की CM उम्मीदवार ?

Like this content? Keep in touch through Facebook

Kiran Bedi desc19831दिल्ली बीजेपी नेताओं के कलह से इतनी परेशान है कि अब वो नए चेहरे तलाश करने में लगी है। सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर प्रदेश के नेताओं के बीच खींचतान चल ही रही थीए अब पार्टी में शीला दीक्षित के खिलाफ उम्मीदवार तलाशने की चर्चा शुरू हो गई है।

बीजेपी में अब चर्चा शुरू हुई है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है। चर्चा आगे बढ़ी तो यह महज विधानसभा सीट से बढ़कर सीएम कैंडिडेट तक पहुंच गई। चर्चा हो रही है कि बीजेपी बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाने का ऑफर दे रही है।

खबर है कि बीजेपी किरण खेर को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। चर्चा तो किरण बेदी के नाम की भी है, एक और हाईप्रोफाइल नाम स्मृति इरानी का है।

हालांकि खुद किरण बेदी और बीजेपी नेताओं ने इससे मन किया है। किरन बेदी का कहना है कि मुझे चुनावी राजनीति में रुचि नहीं है, यह मैं पहले भी बता चुकी हूँ, और अब भी मेरा यही स्टैंड है। जब उनसे सीएम कैंडिडेट के ऑफर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह भी तो चुनावी राजनीति ही है। बीजेपी नेता भी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है।

कांग्रेस से शीला दीक्षितए आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवालए तो लेकिन बीजेपी से कौन। इस सवाल का जवाब तो खुद पार्टी के पास भी नहीं है, यही वजह कि पिछले पंद्रह साल से विपक्ष में बैठी बीजेपी आज भी ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो उसकी चुनावी नैया पार कर दे।