किरण बेदी Vs अरविन्द केजरीवाल और आरोप -प्रत्यारोप

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आज 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। दिल्ली में मतदान जारी रहने के बीच प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों – किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता लोगों पर जबरन उनके (आप के) पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाल रहे हैं और यहां तक कि एक पोलिंग बूथ पर महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की गई।

किरण ने इस घटना का एक तथाकथित वीडियो भी दिखाया। किरण बेदी ने एनडीटीवी से कहा, ‘आप’ 300 रुपये देकर वोट खरीद रही है। महिलाओं को धमकाया जा रहा है। लोगों को सच्चाई जानने दीजिए, मीडिया सच्चाई छुपा रही है। ‘आप’ की प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा, बीजेपी जो दावे कर रही है, वे दरअसल दूर की कौड़ी हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने लोगों से कहा, शराब और पैसे बांटने वालों को वोट न दें। उन लोगों को वोट न दें, जो चुनाव के बाद अपने वादे भूल जाया करते हैं। साथ आम आदमी पार्टी ने किरण बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। AAP ने आरोप लगाया कि किरण बेदी ने आज भी मतदान केंद्र पर वोटरों से बीजेपी के लिए वोट करने को कहा। बीजेपी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि आप के कार्यकर्ताओं ने उनके एक उम्मीदवार की गाड़ी में शराब की बोतलें रखी थीं।

नई दिल्ली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। नूपुर इस मामले की शिकायत करेंगी। उधर इस मामले पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया है।
साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार धीमें किए जाने की शिकायत की है। केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए ये आरोप लगाया है कि लंबी लाइन की वजह से लोग बिना वोट दिए ही घर लौट रहे हैं।

हालांकि चुनाव आयोग ने इन घटनाओं से इनकार किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मतदान शांतिपूर्वक जारी है। हमारी टीमें सभी जगहों पर मौजूद हैं।