दलबदल की राजनीति

Like this content? Keep in touch through Facebook

vijay goelचुनावी मौसम में दल-बदल की राजनीति बढ़ती जा रही है। शनिवार को पांच नेताओं ने अपने-अपने दल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) सहित अन्य दलों के नेता एवं निर्दलीय पार्षदों को पार्टी में शामिल किया है।

इनमें से चांदनी चैक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे पूर्व पार्षद आमोद शर्मा, मुकुंदपुर वार्ड से लोक जनशक्ति पार्टी के निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर, देवली विधानसभा के तिगड़ी वार्ड से वर्तमान निर्दलीय पार्षद सरिता गारबा, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व जहांगीरपुर-दो से निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके फरीद शाह व जनता दल (यूनाइटेड) के वर्तमान प्रदेश महासचिव कपूर चन्द छिकरा हैं।

विजय गोयल ने यह दावा किया है कि ये नेता बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे पता चलता है कि दिल्ली में भाजपा की लहर चल रही है और सभी वर्गों तथा दलों के लोग कांग्रेस को सबक सिखाने के उद्देश्य से भाजपा के साथ आ रहे हैं।