टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कपिल देव से आगे निकले डेल स्टेन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। ओशाडा फर्नांडो को आउट करने के साथ ही डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट हो गए और उन्होंने कपिल देव (434 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। स्टेन पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जेम्स एंडर हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में डेल स्टेन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (575), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563), वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श (519) और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (437) के बाद पांचवें स्थान पर काबिज हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिर मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन चार्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में (708) और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम (619) विकेट दर्ज हैं।