हुदहुद के प्रकोप ने ली 26 लोगों की जान

Like this content? Keep in touch through Facebook

चक्रवाती तूफान हुदहुद अब आंध्र प्रदेश और ओडिशा से आगे बढ़ गया है, लेकिन पीछे तबाही का वह मंजर है, जिसने एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सबकुछ उलट-पुलट कर दिया. जनजीवन अस्त -व्यरस्तप हो गया है और इन सब के बीच ताजा जानकारी सबसे मार्मिक है। अधि‍कारियों ने जानकारी दी है कि आंध्र में तूफान के कारण 26 लोगों की जान चली गई है।

इस बीच तूफान बीतने के बाद आंध्र और ओडिशा में लगातार बारिश हो रही है। अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। विशाखापट्टनम के 70 फीसदी इलाके में बिजली गुल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

विशाखापट्टनम और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद हुदहुद अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया है। हालांकि राज्य में इस तूफान के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। तूफान के ‘डीप डिप्रेशन’ में जाने की वजह से छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा और पूर्वी यूपी में भी तेज बारिश हो रही है। वहीं, बिहार और झारखंड में भी हुदहुद का असर दिख रहा है।

हेल्पैलाइन नंबर जारी
हुदहुद के मद्देनजर एहतियातन कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर चालू हैं। विजयवाड़ा: 0866-2576796, 2767070, 2767040, तूनी: 0884-252172, तिरुपति: 0877-2225810, 9676903528, गंटूर : 0863-2222014, समालकोट : 0884-232882