क्रेडिट कार्ड यूजर्स जरुर पढ़े ये खबर, ये 5 बाते जो जानना है आपके लिए जरुरी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आज कल क्रेडिट कार्ड का ज़माना आ रहा है। वेतन आने से पहले ही हर कोई कुछ न कुछ खरीदना चाहता है। जब जेब में पैसे न हो तो सिर्फ क्रेडिट कार्ड का ही सहारा होता है। पर अगर हम इन पांच बातों का ख्याल न रखें तो यही क्रेडिट कार्ड हमें सड़क पर भी ला सकता है।

नकदी निकासी :  आजकल क्रेडिट कार्ड से नकदी निकासी एटीएम द्वारा भी कर सकते हैं । लोग इसका ऐसा इस्तेमाल अक्सर पूरे नियम जाने बिना ही करने लग जाते हैं । हम आपको बता दें कि ऐसा करने से 2.5 प्रतिशत शुल्क आपको लग जाता है । उसके बाद जब हम वापिस पेमेंट न दें तो 24 से 46 प्रतिशत ब्याज भी भरना पढ़ सकता है ।

वार्षिक शुल्क : आजकल लगभग सारे ही बैंक फ्री में क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं। पर इसके पीछे भी एक चाल होती है। आपको यह तो बता दिया जाता है कि यह फ्री है, पर यह नहीं बताया जाता है कि यह सिर्फ एक साल के लिए फ्री है । इसलिए आप इस बात की पहले ही ठीक से पुष्टि कर लें।

देरी से भुगतान : जब आप देरी से भुगतान करेंगे तो आप इसका भी एक तिथि के बाद ब्याज देना पड़ेगा । यह बात तो आप सबको पता ही है।

कभी न करें पूरी लिमिट का उपयोग  : पूरी लिमिट का उपयोग करने की आदत न डालें । यह एक बुरी आदत है । क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तब ही करें जब आपके पास और कोई विकल्प न हो । ऐसा करने से आपको पैसे हद से ज़्यादा खर्चने की लत लग जाएगी और आप समय पर पैसे भी वापिस नहीं कर पाओगे।

GST :  GST लागू होने के बाद अब ब्याज आपको 15 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत भरना होगा। इस बात का भी आप ख्याल ज़रूर रखें। इसलिए आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट ठीक समय पर ही कर दें।