कोरोना गया नहीं कि नया खतरा! रूस में मानव तक पहुंचा बर्ड फ्लू, मिला पहला केस; WHO को किया अलर्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोरोना संक्रमण से लड़ रही दुनिया की चिंता अब बर्ड फ्लू के मानव तक पहुंचने से बढ़ गई है। रूस ने शनिवार को कहा है कि उसके वैज्ञानिकों ने बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन का मानव में ट्रांसमिशन का केस पकड़ा है।

इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन को अलर्ट कर दिया गया है। रूसी स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ”बर्ड फ्लू (H5N8) का संक्रमण मानव तक पहुंचने की सूचना विश्व स्वास्थ्य संगठन को दे दी गई है।”