श्री राम सेना के नेता का विवादित बयान- ‘हर हिंदू घर में रखे तलवार

Like this content? Keep in touch through Facebook

कर्नाटक  में श्री राम सेना  के एक नेता के बयान के बाद नया विवाद  पैदा हो गया है. श्री राम सेना के लीडर प्रमोद मुथालिक  ने हिंदुओं से अपने घरों में तलवार रखने की अपील की है. प्रमोद मुथालिक ने कहा कि घर में तलवार रखना कोई अपराध नहीं है. प्रमोद मुथालिक ने ये बयान गुरुवार को कलबुर्गी के यादरामी में आयोजित धार्मिक नेताओं के एक कार्यक्रम में दिया है. श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल  रहा है.

श्री राम सेना के नेता ने की तलवार रखने की अपील

श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने कहा कि दूसरों पर हमला करने के लिए तलवार नहीं रखनी चाहिए. तलवार को धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने पास रखना चाहिए. अगर आपके पास पुलिस आती है और तलवार रखने के बारे में पूछती है, तो लोगों को उनसे कहना चाहिए कि हिंदू देवी-देवताओं दुर्गा मां, काली मां, हनुमान जी और भगवान श्री राम पर केस करें.

घर में तलवार रखें हिंदू धर्म के लोग

प्रमोद मुथालिक ने आगे कहा कि हिंदू धर्म के लोग पहले हथियारों की पूजा करते थे. अब हम लोग किताबों, कलम, और वाहनों की प्रार्थना कर रहे हैं. पुलिस वाले भी अपनी बंदूकों  की पूजा करते हैं, वे कागजात की पूजा नहीं करते हैं. इसी प्रकार से हथियारों को घर में रखा जाना चाहिए. लोगों को उनकी पूजा करनी चाहिए.

महिलाओं का शोषण पर कही ये बात

श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने कहा कि घर में एक तलवार को रखना कोई क्राइम नहीं है. अगर घर में तलवार रखी जाए तो कोई भी हिंदूओं की महिलाओं का शोषण करने का साहस नहीं करेगा.