जानिये, लोकसभा में हार के बाद कांग्रेस को लगा एक और झटका

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार मिलने के बाद कांग्रेस के लिए तेलंगाना से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं।

दरअसल, 18 में से कांग्रेस के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि कांग्रेस के इन विधायकों ने दल बदलने की जानकारी लिखित रूप से विधानसभा अध्यक्ष को भी दे दी है।

यदि कांग्रेस के 12 विधायक पाला बदलते हैं तो इन पर दल-बदल कानून भी लागू नहीं होगा। कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में टीआरएस से ही निकलकर कांग्रेस में शामिल हुए रोहित रेड्डी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि दो तिहाई विधायकों के पार्टी बदलने की स्थिति में इन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा और सदन में इनकी सदस्यता भी बनी रहेगी। हालांकि टीआरएस को इन विधायकों की जरूरत नहीं है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दज की है, जो कि बहुमत की संख्‍या से काफी ज्यादा है।