बिहार में हर तरह की शराब पर बैन, बना देश का चौथा ड्राई स्टेट

Like this content? Keep in touch through Facebook

बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूरी तरह शराब बैन का आदेश जारी कर दिया है। नीतीश कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया, जिसके तहत राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

राज्य सरकार के इस फैसले से अब बिहार एक ड्राई स्टेट बन गया है। गुजरात, नगालैंड और मिजोरम के बाद बिहार ऐसा करने वाला चौथा राज्य है। आदेश के मुताबिक, राज्य में देशी-विदेशी हर तरह की शराब पर प्रतिबंध लागू होगा।

होटल और बार भी होंगे बंद
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जा सकेगी। शराब के लिए किसी तरह का लाइसेंस जारी नहीं होगा। हालांकि आर्मी कैंटीन में शराब मिलेगी. सीएम ने कहा कि शराबबंदी के फैसले पर महिलाओं और बच्चों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला।

बता दें कि नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणा पत्र में शराब पर पाबंदी लगाने की बात कही थी और चुनाव जीतने के बाद भी इसे लेकर अपना रुख साफ किया था।