जर्मनविंग्स क्रैशः को-पायलट ने जानबूझकर विमान को किया था ध्वस्त

Like this content? Keep in touch through Facebook

जर्मनविंग्स प्लेन क्रैश को लेकर नए खुलासे ने विमानन क्षेत्र के लिए एक नया डर पैदा कर दिया है। बताया गया है कि विमान के को -पायलट ने जानबूझकर उसे ध्वस्त कर दिया। शायद को- पायलट अवशादग्र्स्त था। यद दावा फ्रांसिसी अभियोजक का है। अगर यह सच्चाई है तो विमान के पायलट ने 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी।

मार्सेले के अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने कहा कि विमान का कमांडर संभवत: शौचालय जाने के लिए कॉकपिट से बाहर निकला और वह फिर अंदर नहीं आ सका। को-पायलट ने कॉकपिट को अंदर से लॉक कर लिया था। को-पायलट आंद्रेस लुबित्ज ने विमान संचालित कर ‘जाबूझकर’ विमान को नीचे गिरने दिया जिसके विमान दक्षिणी फ्रांस में एल्प्स पर्वत से टकरा गया।

रॉबिन ने कहा कि को-पायलट ने ‘जानबूझकर इस विमान को ध्वस्त किया।’ यह सूचना ब्लैक बॉक्स कॉकपिट वॉयस रेकार्डर से मिली है, लेकिन रॉबिन ने कहा कि कमांडर पायलट के कॉकपिट छोड़ने के बाद को-पायलट ने एक शब्द नहीं कहा। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले तक बिलकुल सन्नाटा था, दिल की धड़कनें तक सुनी जा सकती थी।

जर्मनी के मोंटाबाउर में को-पायलट को जानने वालों का कहना है कि उसकी उम्र 25 साल के आसपास होगी और उसके अवसादग्रस्त होने का कोई संकेत नहीं था। गौरतलब है कि 24 मार्च को जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 फ्रांस के एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 150 लोग मारे गए थे।