CM योगी ने किया भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण, बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कल्पना को कर रहे हैं साकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का गुरुवार को तीसरा दिन था. सीएम योगी ने गुरुवार को हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड विकास की नई राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं. हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अलकनंदा घाट पर भागीरथी पर्यक आवास का निर्माण किया है. जिसका आज सीएम योगी ने लोकार्पण किया.

अयोध्या होगा दुनिया का सबसे सुंदर शहर – योगी

वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज काशी विश्वनाथ धाम भव्य और दिव्य रूप में देश और दुनिया के सामने है. अयोध्या, दुनिया की सबसे सुंदरतम, आध्यात्मिक और भौतिक नगरी के रूप में विकसित होती दिखाई दे रही है. मथुरा, गोकुल, वृंदावन के विकास की कार्ययोजना भी शुरू हो चुकी है.

उत्तराखंड में किया जा रहा विकास – योगी

उधर उत्तराखंड को लेकर सीएम योगी ने कहा कि केदारनाथ धाम आज संवर चुका है. बद्रीनाथ में परियोजना को आगे बढ़ाने का कार्य युद्धस्तर चल रहा है. हरिद्वार में काफी विस्तार हुआ है. ऋषिकेश में भी सुविधाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, ये भारतवासियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसा कौन व्यक्ति होगा जो उत्तराखंड के चार धामों के दर्शन करना ना चाहता हो. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना होगी साकार

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत के जीवनधारा की आत्मा ‘मां गंगा’ है. गंगा तब बनती है जब अलकनंदा और भागीरथी एक साथ मिलती हैं. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करता है कि लोकतांत्रिक माध्यम से चुनी गईं सरकारें संवाद से समस्या का समाधान कर सकती हैं.