सीरिया में विद्रोहियों पर रासायनिक हमला, 1300 से ज्यादा लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

seriyaaगृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया में विद्रोहियों पर रायायनिक हमले की खबर है। सीरिया के राष्ट्रपति ‘बशर अल असद’ के खिलाफ पिछले दो साल से जंग लड़ रहे विद्रोही लड़ाकों ने आरोप लगाया है कि राजधानी दमिश्क के पास उनके कब्जे वाले इलाके घौटा में सेना ने रासायनिक हमला किया है। इसमें 1,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि सीरिया की सरकार का कहना है कि, हमने ऐसा कोई हमला नहीं किया। सरकार ने उसे संयुक्त राष्ट्र की जांच टीम के अभियान में रूकावट डालने वाला कदम बताया। लेकिन, असद विरोधी गठबंधन द्वारा जारी किए, गए एक वीडियों में बच्चों समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ति दिखाया गया है। वीडियों में सफेद कफन में लिपटे दर्जनों शव भी दिखाए गए हैं।

विद्रोहियों ने आरोप लगाया है कि सेना ने टाक्सिन गैस का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, पूर्वी घौटा पर अब भी बमबारी जारी है। इसमें सैंकड़ों लोग मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अबर लीग ने सीरिया में मौजूद यूएन टीम से तुरंत वहां का दौरा सच्चाई का पता लगा ने की मांग की है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि हमारा देश इस हमले को सुरक्षा परिषद पर हमला मानता है। पिवक्षी राष्ट्रीय एकता परिषद के नेता जॉर्ज साबरा ने इस्तांबुल में पत्रकारों से कहा, इस हमले के बाद
सीरिया में राजनीतिक समाधान की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं।

असद लोगों को कुचल रहे हैं। लेकिन, सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना के मुाताबिक संयुक्त राष्ट्र टीम का ध्यान असलियत से हटाने के लिए विद्रोहियों की ओर से जहरीली गैस के इस्तेमाल की अफवाह फैलाई जा रही है।