सेंसर बोर्ड ने अपशब्दों पर लगाया बैन, जारी की लिस्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई: नए सेंसर बोर्ड ने अब बॉलीवुड फिल्मों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। बोर्ड ने गालियों और कुछ चुनिंदा अपमानजनक शब्दों की लिस्ट जारी की है, जिनका इस्तेमाल अब फिल्मों में नहीं किया जाएगा।

बोर्ड का मानना है कि फिल्मों में डाली जाने वाली गालियों और अपशब्दों से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक लिस्ट तैयार की जिनमें हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों को शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं बोर्ड ने कुछ ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी कड़ाई से रोक लगा दी है जिनका इस्तेमाल अप्रत्यक्ष रूप से सेक्स को लेकर किया जाता है। डबल मीनिंग यानि दोहरे अर्थों वाले शब्दों पर भी बैन लगाया है।

सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद उन सभी फिल्म निर्देशको को बड़ा झटका लग सकता है जो अक्क्सर अपनी फिल्मों में अपशब्दों का इस्तेमाल बेहद सहजता के साथ करते हैं।