JEE मेन का आज आ सकता है रिजल्ट, जानिए कैसे देखें रिजल्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सोमवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) 2018 का रिजल्ट घोषित करेगा। हालांकि, CBCE ने रिजल्ट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। बोर्ड ने यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन के जरिए आयोजित की थी। ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल और ऑनलाइन 15-16 अप्रैल को हुई थी। इस बार JEE मेन में 11 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। बोर्ड पहले ही इस एग्जाम की आंसर सीट जारी कर चुका है।

जानिए, कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जा सकते हैं। इसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। फिर एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको सारी जानकारियां भरनी होगी और तब आपको रिजल्ट प्राप्त होगा।

2,24,000 अभ्यर्थी होंगे JEE एडवांस में शामिल

बोर्ड पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर JEE के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा। रैंक आने के बाद 2,24,000 स्टूडेंट्स JEE एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, JEE मेन के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई के साथ राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा।

JEE एडवांस्ड 20 मई को

मेन्स क्वॉलिफाई करने वाले JEE एडवांस्ड 2018 में शामिल होंगे। JEE एडवांस्ड 2018 परीक्षा 20 मई को होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 मई से शुरू होगी।

कौन कंडक्ट कराता है JEE एग्जाम्स?

JEE मेन का एग्जाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी CBI की तरफ से कंडक्ट कराया जाता है, जबकि JEE एडवांस्ड का एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की तरफ से होता है। इनके रिजल्ट के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन होता है।