CAA पर बिगड़ा माहौल ,राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में आगजनी, हैडकांस्टेबल की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर हैं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को लेकर माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।

ताजा मामले में आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं हिंसा में एक हैडकांस्टेबल की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के भजनपुरा इलाके में उपद्रवियों ने एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी। वहीं, मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास देशी कट्‍टों से फायरिंग होने की खबर हैं। इसके साथ चांदपुर इलाके में उपद्रवियों ने पथराव किया।

पता चला है कि इस हिंसा में गोकुलपुरी थाने के हैडकांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई। मौजपुर में दो घरों में आग लगाए जाने की भी खबर है।

डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट वेदप्रकाश सूर्या ने कहा कि हमने दोनों पक्षों से बात की है, अब स्थिति शांत है। हम लोगों से लगातार बात कर रहे हैं, अब स्थिति नियंत्रण में है।