दिल्ली में अचानक 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबकर 5 की गई जान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के अशोक विहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। हादसा स्वर्ण पार्क के पास हुआ। यहां कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गये।

घटना में 4 बच्चों और एक महिला ने दम तोड़ दिया हैं। जबकि 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया हैं। जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपेशन जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अशोक विहार फेज तीन इलाके में एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिसके चलते मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी। जिसके चलते आज सुबह भरभराकर गिर गई। इमारत गिरने की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस बचाव और राहत टीम के मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि रेस्क्यू टीम ने 9 घायल लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बाकि मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम चल रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नौ से साढ़े नौ के बीच ये हादसा हुआ। काफी साल पुरानी इमारत होने के कारण इसमें दरारें आई हुई थी। बावजूद इसके इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे। जब सुबह इमारत गिरी तो लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला और मलबे में वह दब गए।

आपको बता दें कि बीते महीने बारिश के दौरान इमारतों के गिरने के काफी मामले सामने आए थे। जिसके बाद दिल्ली समेत आसपास के शहरों में जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें खाली कराने का अभियान शुरू किया गया था। बावजूद इसके ऐसे हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां सवाल खड़ा होता हैं कि आखिर सरकार कब इस ओर ध्यान देगी और कब इन हादसों को रोकने में कामयाबी हासिल करेगी ?