गिरावट का टूटा रिकॉर्ड: रुपया 64 के पार, सेंसेक्स भी लुढ़का

Like this content? Keep in touch through Facebook

sensex 2सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी रुपए की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह एक डॉलर की कीमत 64 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। रुपए की गिरावट का असर स्टॉक मार्केट पर भी दिखा और सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट का दौर जारी रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट के बीच कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की गिरावट के

साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 221.94 अंक नीचे 18,376.34 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 769.41 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरहए नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.65 अंक नीचे 5,454.10 अंक पर खुला।

 ख़बरों के मुताबिक़ बाजार में स्थिति काफी अनिश्चय वाली बनी हुई है। सोने की बढ़ती कीमतए ब्याज दरों के बढ़ने औरए फिर बढ़ने का आसार और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का असर भारतीय रुपये और शेयर बाजारों में दिखाई दे रहा है।