बिहार के आरा में बम ब्लास्ट, हमलावर महिला सहित तीन की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

गणतंत्र दिवस के तीन दिन पहले बिहार के आरा में बम धमाके की खबर है। यह बम धमाका आरा के सिविल कोर्ट में हुआ है। इस बम धमाके में एक महिला और एक सिपाही समेत की मौत और 14 लोगों के घायल होने की खबर है।

मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आतंकी हमला है या नहीं। संभावना जताई जा रही है कि किसी महिला के पास बम था, जो इस हमले में खुद भी मारी गई है।

जानकारी के अनुसार, आरा सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को हाजत के पास एक बम विस्फोट में महिला की मौत हो गई। महिला के पास ही एक बैग में बम रखा था। इसके अलावा विस्फोट में घायल हुए दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कोर्ट का मुख्य द्वार बंद कर जांच में जुट गई है। प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

आरा के डीएम ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। साथ ही बताया कि एक सिपाही जिसका नाम अमित है, वह भी इस धमाके में मारा गया है। उधर, आरा के डीएसपी ने बताया कि किसी महिला पर शक है, लेकिन यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह कौन महिला थी।