बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास ब्लास्ट, किसी के हताहत की खबर नहीं

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : चीन के बीजिंग में अमेरिका के दूतावास पर एक ब्लास्ट हुआ है। हालांकि अब तक किसी के हताहत की खबर सामने नहींं आयी है।

चीन के बीजिंग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक बीजिंग में अमेरिका के दूतावास के पास एक ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस खबर को लेकर अपडेट आना बाकी है।

मिली खबर के मुताबिक अमेरिका के दूतावास के पास हुआ धमाका इतना तेज था।वहां पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। हालांकि इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों तुंरत मौके पर पहुंच गए और बम स्कायड को भी मौके पर रवाना कर दिया। वहीं इस पूरे घटना में कितने लोग घायल हुए है।इसको लेकर जानकारी आना बाकी है।

साथ ही बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट की कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आयी है, जिसे सोशल यूजरों ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

वहीं न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, अभी तक ब्लास्ट में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आयी है और न ही यह पता चल सका है कि यह हमला किन वजहों से हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें, जहां पर धमाका हुआ है, वहां पर कई चीनी नागरिक वीजा आवेदन के लिए आते हैं। वहीं अमेरिका के दूतावास के पास भारतीय दूतावास भी है। लेकिन खबरों के मुताबिक इस ब्लास्ट मे ंकिसी के भी घायल की खबर सामने नहीं आयी है।