PDP से खफा BJP गठबंधन पर कर सकती है दोबारा विचार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली:  अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई पर छिड़ा सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां पीडीपी अपने फैसले को सही बता रही है वहीं भाजपा के लिए यह एक गले की फांस बनती दिखाई दे रही है। वहीँ इस मूदे को लेकर कांग्रेस समेत अन्य दल भाजपा को घेरने में लगे हैं।

दरअसल, सदन में आज इस मुद्दे पर एक बार फिर से विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। भाजपा नेता आरके सिंह ने इस बाबत पूछे गए प्रश्न के जवाब में यहा तक कह डाला कि यदि पीडीपी की तरफ से इस तरह के काम आगे भी जारी रहते हैं तो भाजपा गठबंधन को जारी रखने के बारे में एक बार फिर से विचार करेगी।

साथ ही उन्होंने यही भी कहा कि उन्होंने अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई को गलत बताते हुए कहा कि एक बार फिर वह अपने पुराने रास्ते पर जा सकता है।