दिल्ली में BJP करेगी की 90 नुक्कड़ जनसभाएं

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारिया शुरू कर दी है। पार्टी सोमवार को राजधानी में 90 जगहों पर नुक्कड़ जनसभा का आयोजन करने जा रही है। विवादग्रस्त ‘रामजादो बनाम जादो’ टिप्पणी को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी इन सभाओं को संबोधित करेंगी।

दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी दिल्ली के सभी कोनों में 350 नुक्कड़ जनसभाओं का आयोजन करेगी। मंत्रियों के अलावा, अभिनेत्री से नेता बनी किरण खेर और परेश रावल भी इन सभाओं में भाग लेंगे।

साध्वी निरंजन ज्योति के बयान को लेकर विवादों में चल रही साध्वी लोगों के बीच जाएंगी और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगी। खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने 30 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दे डाला था। इसके बाद संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ था।

हालाँकि, हंगामा होने के बाद साध्वी ने अपने बयान पर माफी मांगी थी। लेकिन विपक्षी पार्टियां साध्वी के इस्तीफे को लेकर अपनी मांग पर अड़ी रही। दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद विपक्ष ने मांग में ढील तो दी, लेकिन पूरे हफ्ते भर संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल नहीं सकी।

बीजेपी की यह सभाएं पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी और न्यू अशोक नगर इलाकों में आयोजित होगी। साध्वी के अलावा केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मेनका गांधी, नजमा हेपतुल्ला, सत्यनारायण जेनिता और थावर चंद गहलोत भी सभाओं को संबोधित करने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं।