BJP के मिशन-29 को झटका, बाबूलाल गौर बोले कांग्रेस भी जीतेगी 5-6 सीटें

Like this content? Keep in touch through Facebook

Babulal-Gaurभोपाल:  मध्यप्रदेश में तीन चरणों के मतदान के खत्म होते ही सीटों को लेकर सियासत गर्म हो गई है। जहाँ एक और बीजेपी प्रदेश की 29 सीटें जीतने का दावा करते हुए ‘मिशन-29’ का जोरो शोरों से प्रचार कर रही है, वहीँ दूसरी और प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर शायद इससे इत्तेफाक नहीं रखते। गौर का कहना है कि कांग्रेस भी 5-6 सीटें जीतेगी।

इसके अलावा यहाँ इतनी ही सीटें कड़े मुकाबले में फंस गई हैं। यहां तक की ग्वालियर संसदीय सीट भी टफ फाइट में है। उल्लेखनीय है कि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर प्रत्याशी हैं।
 
मतदान के दो दिन बाद ही आए गौर के इस बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास सारंग का कहना है कि यह उनके निजी विचार हैं। मैं इसका खंडन करता हूँ। सारंग के इस खंडन पर गौर ने फिर दोहराया कि मैंने कोई आदेश नहीं दिया और न ही मैं पार्टी का कोई प्रवक्ता हूँ।
 
कांग्रेस द्वारा 5-6 सीटें जीते जाने के मामले में उन्होंने कहा कि यह अनुभव और क्षेत्र में किए दौरे के हिसाब से कह रहा हूँ। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैं 10 दिन तक वहां रहा। बनारस, काशी, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर गया।
 
उन्होंने कहा तब भी मैंने कहा था कि सपा पहले, बसपा दूसरे, भाजपा तीसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर रहेगी। उस समय लोगों ने मेरे कथन पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन जो वास्तविकता है, उसे तो होना ही है। इस पर पार्टी प्रवक्ता सारंग ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर मेहनत की है और मिशन-29 पूरा होगा।