खुदरा एफडीआई को मन कर बीजेपी आर्थिक वृद्धि को देगी प्राथमिकता

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

2देश में आर्थिक वृद्धि दर को तेज करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने को उच्च प्राथमिकता देने का वायदा करते हुए बीजेपी ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आती है तो महंगाई पर लगाम लगाएगी

 कर व्यवस्था में सुधार करेगी, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करेगी लेकिन मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को कारोबार की छूट नहीं दी जाएगी।

BJP के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी पार्टी के ‘चुनाव घोषणापत्र-2014 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर ‘कर आतंकवाद एवं अनिश्चितता फैलाने तथा 10 वर्षो के रोजगारविहीन विकास की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया गया है। BJP  ने ऊंची मुद्रास्फीति (महंगाई दर) पर अंकुश लगाने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना करने, राजकोषीय अनुशासन सुनिश्चित करने तथा बैंकों के वसूल नहीं हो रहे कर्जों (एनपीए) की समस्या से निपटने के लिए बैंकिंग क्षेत्र में सुधार को आगे बढ़ाने की बात कही है।

कृषि क्षेत्र के संदर्भ में इसमें घोषणा पत्र में ‘एकल राष्ट्रीय कृषि बाजार’  के सृजन और कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने का भी वायदा किया गया है। कर प्रणाली में सुधार के संदर्भ में पार्टी ने कहा है कि संप्रग सरकार ने देश में ‘कर आतंकवाद’ और ‘अनिश्चितता’ की स्थिति पैदा कर दी है। इससे न केवल व्यवसाई वर्ग चिंतित है बल्कि निवेश का माहौल बिगड़ गया है तथा देश की साख पर भी बट्टा लगा है।’

BJP  ने भविष्य की आर्थिक योजनाओं का अनावरण करते हुए अपने घोषणा पत्र में कहा है, ‘कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने देश को 10 वर्षो तक रोजगार विहीन वृद्धि के दौर में फंसा रखा है। बीजेपी वृहद आर्थिक पुनरोद्धार के तहत रोजगार सृजन और उद्यमशीलता के लिए अवसरों के निर्माण को उच्च प्राथमिकता देगी।

BJP ने कर सुधार का वादा करते हुए कहा है कि उसकी कर नीति में कर व्यवस्था को वैर-भाव से मुक्त व कर वातावरण को सहज बनाने पर ध्यान होगा। पार्टी कर विवाद निपटान व्यवस्था को दुरूस्त करेगी, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने में सभी राज्यों को साथ लेगी और निवेश बढ़ाने के लिए कर-प्रोत्साहन देगी।