BJP को भाया नो रिपीट फॉर्मूला? गुजरात विधानसभा चुनाव में 100 नए चेहरे उतारने की तैयारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

साल 2022 में गुजरात चुनावों के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने अपने पुराने और जांचे-परखे ‘नो रिपीट’ फॉर्मूला पर काम करने का फैसला किया है। गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल ने इसके संकेत भी दिए हैं कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब 100 नए उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में है।

182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के पास 112 सीटें हैं। उत्तरी गुजरात के हिम्मतनगर में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाटिल ने हिंट दिया कि अगले साल कम-से-कम 30 मौजूदा विधायक रिटायर होने वाले हैं और नए चेहरों के लिए रास्ता साफ करने वाले हैं।

पाटिल ने कहा, ‘देखिए, हमें उन 70 सीटों पर नए चेहरे खोजने हैं, जहां फिलहाल बीजेपी नहीं है। इसके अतिरिक्त कुछ मौजूदा विधायक रिटायर भी होंगे। यानी कुल मिलाकर आप साल 2022 में होने वाले चुनावों में करीब 100 चनए चेहरे देखेंगे।’

पाटिल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने कुछ हफ्ते पहले ही गुजरात सीएम सहित पूरी कैबिनेट को ही बदल दिया। पार्टी ने यह बदलाव भी ‘नो रिपीट’ फॉर्मूला के आधार पर ही किया।

बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए, विजय रुपाणी का इस्तीफा लेकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया और साथ ही पूरी कैबिनेट को बदला। बता दें कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता बचा ली थी। हालांकि, इससे पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को 16 सीटें कम मिली थीं। वहीं, कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया और पार्टी 16 से 77 सीटों तक पहुंची।