बिहार: गया में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक

Like this content? Keep in touch through Facebook

railway track 06042013बिहार में गया के पास शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। नक्सलियों ने तराइया और गुरारू रेलवे स्टेशनों के बीच रात करीब 11 बजे धमाका किया। धमाके की वजह से हावड़ा−दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को काफी देर तक तराइया स्टेशन पर रोकना पड़ा।

यह घटना परैया और गुरारू रेलवे स्टेशन के बीच हुई। गया रेलवे के डीएसपी सुनील कुमार ने बतायाए रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा.दिल्ली राजधानी ट्रेन के पायलट इंजन ने जैसे ही इस इलाके को पार किया, यह ब्लास्ट हो गया।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पायलट इंजन और उसके पीछे आने वाली ट्रेन में अमूमन एक घंटे का गैप होता है। ब्लास्ट के बाद हावड़ा-दिल्ली राजधानी ट्रेन को परैया स्टेशन पर ही रोक दिया गया।

मुगलसराय के डीआरएम अनूप कुमार का कहना है कि गया के पास गुरारू में ट्रैक पर ब्लारस्टर किया गया। ब्लाकस्टा से हुए नुकसान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही ब्ला स्टा की पूरी तस्वीरर साफ हो सकेगी।