बिहार में खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आएंगे सभी SC/ST परिवार

Like this content? Keep in touch through Facebook

बिहार : बिहार सरकार इन दिनों अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों पर मेहरबान होती दिखाई दे रही है। खबरों के मुताबिक़ राज्य में सभी SC/ST परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। प्रधान सचिव बी प्रधान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कैबिनेट ने सभी SC/ST परिवार को खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स देने वाले या क्लास वन से क्लास थ्री तक के सरकारी कर्मचारी इस कानून के दायरे में नहीं आएंगे।
इस तरह राज्य के करीब दो करोड़ SC/ST लोगों के बीच खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज का वितरण किया जाएगा।

प्रधान ने बताया कि कैबिनेट ने पटना शहर के शेखपुरा मुहल्ला स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 120 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट कैंसर इन्स्टीच्यूट की स्थापना के लिए त्रिपक्षीय समझौता पत्र हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है।