बिहार: ट्रेन हादसे में कटकर 37 लोगों के मरने की आशंका

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

bihar newsबिहार के समस्तीपुर रेलवे डिविजन में खगड़िया−सहरसा रूट पर बदलाघाट और धमाराघाट स्टेशन के बीच एक छोटा स्टेशन कात्यायनी है, जिसके पास राज्यरानी एक्सप्रेस  से कटकर 37 लोगों के मरने की आशंका है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण है।

सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल के पास कात्यायनी मंदिर है। श्रावण माह के आखिरी सोमवार होने के कारण वहां बड़ी संख्या

में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। वहां कांवरिए मंदिर में जल चढ़ाने आए थे। यहां प्रसिद्ध सोमवारी मेला भी लगता है। लोग ट्रैक पार कर दूसरी तरफ मंदिर की ओर जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिकए धमाराघाट एक छोटा स्टेशन है। यहां राज्यरानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। ट्रेन की स्पीड भी काफी ज्यादा थी। ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए। करीब 37लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। कई अन्य घायल भी हैं।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को बंधक बना लिया है। कई बोगियों में आग लगा दी है। इतने बड़े हादसे के लिए रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा कि अगर इतनी भीड़ थी तो इस बारे में स्थानीय प्रशासन को रेलवे को सूचित करना चाहिए था। दूसरी तरफ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।