टीम इंडिया को बड़ा झटका – शिखर धवन हुए वर्ल्ड कप से बहार

Like this content? Keep in touch through Facebook

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 टूर्नामेंट से बहार हो गए हैं. उनके बहार होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उनका प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है. इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया था.

इसी मैच में नाथन कूल्टर की बॉल धवन के अंगूठे पर लगी थी. धवन चोंट के बाद भी खेलते रहे उनके ठीक होने की आशा की जा रही थी, लेकिन अब उनके अंगूठे में हेयर लाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसकी वजह से धवन वर्ल्ड कप से बहार हुए हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. धवन के हाथ के अंगूठे में लगी चोट की वजह से यह फैसला लिया गया. वह जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे.

धवन ने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं. धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.