बेंगलुरु ब्लास्ट के बाद अन्य शहरों की भी बढ़ाई गई सुरक्षा

Like this content? Keep in touch through Facebook

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में रविवार रात 8.30 बजे एक रेस्तरां के बाहर हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए। कर्नाटक के गृह मंत्री के जी जॉर्ज ने इसे आतंकी घटना बताया है। इस धमाके में आईईडी के साथ टाइमर का भी इस्तेमाल हुआ है। जांच के लिए दिल्ली से एनआइए की टीम बेंगलुरु भेजी जा रही है। इस घटना के बाद मुंबई, दिल्ली सहित पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बताया कि महिला की पहचान भवानी के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु की रहने वाली थी और बेंगलुरु घूमने आई थी। विस्फोट के छर्रे सिर पर लगने के कारण बुरी तरह घायल होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है जो खतरे से बाहर है।

पुलिस ने धमाके की जांच के लिए एसआइटी बनाने का एलान किया है। पुलिस के मुताबिक, विस्फोटक को रेस्तरां के बाहर एक नाले में कपड़ों के बीच रखा गया था। धमाके के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मौके पर बम स्क्वॉड भी पहुंच गई थी।

उधर, मुंबई पुलिस ने आशंका जताई है कि बेंगलुरु बम धमाके में फरार सिमी आतंकियों का हाथ हो सकता है। पुणे धमाके में भी उनकी तलाश जारी है। पुणे धमाके के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को चौकस कर दिया गया था। नए साल के जश्न के ठीक पहले आतंकी वारदात को देखते हुए विभिन्न शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम इस मामले की जांच एनआइए को सौंप सकते हैं। इसके साथ ही राजनाथ ने प्रदेश सरकार से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा भी हालात का जायज़ा लेने मौके पर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात कर हर संभव मदद देने की बात कही है।