बराक ओबामा का भारत में हुआ भव्य स्वागत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : इस साल 26 जनवरी के अवसर पर भारत के दिल्ली में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का रविवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत उनको गले लगा लिया ।

ओबामा तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर ओबामा का स्वागत किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा में कई ऐसी खूबियां हैं, जो समान हैं। दोनों राष्ट्र प्रमुख देश के वंचित तबके से ऊपर पहुंचे हैं, यह किसी लोकतंत्र में ही संभव है। यहीं गणतंत्र की गरिमा है जिसमें हर कोई अपनी काबिलियत के बूते कुछ भी हासिल कर सकता है।

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन ओबामा के साथ यह मोदी की चौथी मुलाकात है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों नेता जी-20 की बैठक में ऑस्ट्रेलिया में मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बीते साल दोनों नेताओं की एक मुलाकात ईस्ट एशिया समिट में म्यांमार में भी हुई थी।

आपको बता दे कि बराक ओबामा पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं। साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए मोदी सरकार के कुछ राजनेता विरोध भी कर रहे हैं।