बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के गले में पहनाई चप्पल की माला

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

ambedkarकानपुर। कानपुर के चकेरी थाना के कृष्णा नगर इलाके में एक शरारती युवक ने अम्बेडकर की मूर्ति के गले में चप्पल की माला पहना दी, इसकी जानकारी होते ही लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति के गले से जब माला उतारने की कोशिस की तो लोगो ने इसका विरोध कर पुलिस को माला उतारने नहीं दिया, गुस्साए लोगो का कहना है कि जब तक माला पहनाने वाले को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेगी, तब तक माला उनके गले में ही रहेगी। बहरहाल मौके पर आलाधिकारी पहुच कर लोगो को समझाने की कोशिश कर रहे है।

कृष्णा नगर के गुस्साए लोगो का कहना है कि सविंधान को लिखने वाले और क़ानून बनाने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जो एक महापुरुष थे, उनके साथ की गयी ये हरकत मानवता को शर्मसार करती है, और इसे दलित समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहा के स्थानीय निवासी ओमप्रकाश का आरोप है कि ये पहली घटना नहीं, इसके पहले भी बाबा साहब को चप्पल और जूतों की माला पहनाई जा चुकीए जिसकी शिकायत थाने पर की गयी थी, और पुलिस ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया था, मगर हुआ कुछ नहीं, उसी का नतीजा है कि अपराधी प्रवृति के लोगो के हौसले बढ़ गए है, और इसकी जिम्मेदार है निरंकुश हो चुकी पुलिस।

गुस्साए लोगो ने कानपुर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लोगो की मांग है कि जबतक इस घटना को अंजाम देने वाला पकड़ा नहीं जाएगा तबतक बाबा साहेब के गले से चप्पल की माला नहीं उतेरेगी। उधर पुलिस के आलाधिकारी लोगो को समझाने की कोशिस कर रहे है, मगर लोग मानने के लिए तैयार नहीं है।