बाबा रामदेवः मोदी हैं तो ही मैं बीजेपी के साथ हूँ

Like this content? Keep in touch through Facebook

ramden  modiबीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नरेंद्र मोदी के नाम के ऐलान में शिवराज सिंह द्वारा अड़ंगा डालने की खबर के बीच योग गुरु बाबा रामदेव खुलकर मोदी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने साफ.साफ कहा है कि अगर मोदी नहीं तो बीजेपी को समर्थन भी नहीं।

प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी भले ही हड़बड़ी में न

हो, लेकिन योगगुरू बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया है। साथ ही उन्होंने भाजपा को भी ये चेतावनी दी है कि यदि वह मोदी की उम्मदीदवारी से इत्तेफाक नहीं रखती है तो वह उसके साथ नहीं है।

 

बबा रामदेव ने कहा है कि देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में कमान किसी महानायक के हाथों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबी से केवल मोदी ही निकाल सकते हैं।
वीपी हाऊस में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने केंद्र की संप्रसग सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा िकवह 13 सितंबर को मध्यप्रदेश के नीमच से सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे।

ठससे पहले आठ सितंबर को सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात में सुशासन की मिसाल कायम की है। पिछले 10 वर्षों में गुजरात में हर क्षेत्र में विकास दिखता है। पूरा देश मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने देश को वर्तमान परिस्थितियों को लेकर मोदी से बातचीत की है। कालाधन, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर उनकी बात से मोदी सहमत हैं।उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें शीघ्र ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो हम समर्थन पर दोबारा विचार करेंगे।

कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, बाबा रामदेव ने कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह से यहां लूट मचाई थी, वहीं खेल कांग्रेस के शासनकाल में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भोंदू-पप्पूक’ इस देश का शासन नहीं चला सकते। इसके साथ ही योग गुरु ने साधु-संतों के लिए आचार संहिता की मांग भी की।