नेहरू पर सम्मेलन में कांग्रेस ने PM मोदी को नहीं भेजा निमंत्रण

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती पर कांग्रेस अगले हफ्ते यहां दो दिन का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें कई देशों के प्रमुख नेता आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सम्मेलन यहां विज्ञान भवन में 17 और 18 नवंबर को होगा, जिसमें 19 देशों के 52 नेताओं के शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है। कार्यक्रम में कुल 54 विदेशी मेहमानों को बुलाया गया था। इनमें कई देशों के 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया है।

जब शर्मा से यह पूछा गया कि इतने बड़े सम्मेलन में प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं करना क्या उचित है, उन्होंने कहा, “हम जो कर रहे हैं, सही कर रहे हैं। यह कांग्रेस का सम्मेलन है। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री पर्यटक हैं और वह इस दौरान दस दिन की विदेश यात्रा पर हैं।

दुनियाभर के नेताओं को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की ओर से न्योता दिया गया है। इनमें से कई बड़े नेताओं ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए सहमति भी दे दी है।

ऐसा लगता है नेहरू की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी को आमंत्रित न कर कांग्रेस ने हिसाब पूरा कर लिया है। बीती 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने ‘शक्तिस्थल’ नहीं गए थे। इसकी जगह उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में शिरकत की थी।

आपको यह बता दें कि किसी बड़े आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित न करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे सैयद शाबान को नायब शाही इमाम घोषित करने की रस्म में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया था। उनकी जगह बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियों को न्योता भेजा था। बुखारी ने मोदी को ‘मुसलमानों के खिलाफ काम करने वाला’ बताया था। यह आयोजन आगामी 22 नवंबर को होने जा रहा है और 25 नवंबर को खास मेहमानों के लिए एक रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है।